Pawar, Vipin Akshron Ko Meri Duniya ( अक्षरों की मेरी दुनिया ) (9390500400)
लब्ध-प्रतिष्ठित साहित्यकार तथा मुंबई महानगर में राजभाषा कार्यान्वयन के प्रमुख स्तंभ मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक (राजभाषा) विपिन पवार के प्रस्तुत निबंध संग्रह में कुल 14 निबंध संग्रहित हैं। पर्यटन, जीवनी, भाषा, कंप्यूटर, इतिहास आदि जैसे विविध रोचक,उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण विषयों पर लिखित 14 निबंधों का संग्रह निश्चित रूप से पाठकों के लिए न केवल पठनीय होगा अपितु मेरा दावा है कि यह पुस्तक संग्रहणीय भी होगी ।